स्वागत हैं आप सभी का इस आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम, CCL Scholarship 2022 – छात्रों को मिलेगी 25000 से 50000 स्कॉलरशिप, जानें कैसे ? बताने जा रहे हैं, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए कक्षा 1 से स्नातक डिग्री या डिप्लोमा स्तर तक के छात्रों को आमंत्रित किया है| इस स्कॉलरशिप का लाभ कक्षा 1 से लेकर ग्रेजुएट तक के विद्यार्थी ले सकते हैं|
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) भारत सरकार का उपक्रम है।सीसीएल के राजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि परिचालन क्षेत्र में आने वाले 150 छात्रों को प्रतिवर्ष 20000 से 50,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी|
CCL Scholarship 2022
इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिनकी शिक्षा कोविड के कारण बाधित हुई है। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य समाज के उन वंचित वर्गों के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है,
जिनकी शिक्षा कोविड के कारण बाधित हुई है। चयनित 150 छात्रों को 20000/- रुपये से लेकर 50,000/- रुपये प्रति वर्ष प्रति वर्ष प्रति छात्र तक की छात्रवृत्ति राशि प्राप्त होगी ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें।सेंट्रल कोअल्फीलड लिमिटेड के तरफ से CCL Scholarship Yojana 2022 की शुरुआत उन बच्चो के लिए की गई हैं जो Covid-19 (कोरोना) के कारन अपने माता-पिता दोनों को खो दिए हैं.
छात्रों को प्रति वर्ष 20000 से 50000 रुपये के बीच छात्रवृत्ति राशि मिलेगी। छात्रों को यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में मिलती है।
Scholarship | Covid crisis scholarship scheme |
Article | CCL Scholarship 2022 |
Type | Scholarship |
Benfit of the Scholarshsip | Scholarship amounts ranging from Rs.2000/- to Rs.50000/- per annum per student. |
Eligibility For CCL Scholarship
- Loss of both parents due to COVID-19
- Loss of one of the parents due to COVID-19
- Loss of the primary earning member of the family (other than the parent) due to COVID-19
- Students must be school or college going students from 1st standard up to Diploma (3 years) or Graduation from a Government recognized school/institute
- Annual family income must be less than or equal to ₹. 8.00 lakhs from all sources etc.
Required Documents
- Aadhar Card
- Identity Proof
- Address Proof
- Bank Passbook
- E-mandate form
- School / College id Card
- Previous Year Marksheet
- Copy of Documents certifying death due to Covid
- Income Certificate
- Admission receipt
- Mobile Number
How to Apply for CCL Scholarship 2022
- सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- Student को APPLICATION FORM FOR COAL INDIA SCHOLARSHIP डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना हैं |
- दस्तावेजो को इसके साथ अटैच करना होगा|
- आपको अपने इस Application Form व सभी Documents को स्कैन करके इस E mail ID – ccl.covid.crisis.scholarship@gmail.com पर भेजना होगा आदि।
CCL Scholarship CENTRAL COALFIELDS LIMITED (FAQ):
सीसीएल Govt. क्या है?
इतिहास। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) भारत सरकार के एक उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी है। सीसीएल कोयला खान प्राधिकरण, केंद्रीय प्रभाग की राष्ट्रीयकृत कोयला खानों का प्रबंधन करता है। CCL का मुख्यालय दरभंगा हाउस, रांची, झारखंड में है।
CCL में कितने क्षेत्र हैं?
सीसीएल का गठन 1975 में 11 क्षेत्रों (26 भूमिगत और 37 ओपन कास्ट के साथ 7 वाशरीज़ (4 मध्यम कोकिंग कोल और 3 नॉन-कोकिंग कोल) में समूहित 63 खानों के साथ किया गया था। क्षेत्रीय कार्यशालाएँ, जिनमें से 3 ISO9002 प्रमाणित हैं।
यह भी पढ़े –
SSPMIS Payment Status | वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2022
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे CCL Scholarship 2022 – छात्रों को 25000 से 50000 स्कॉलरशिप, जानें कैसे ? इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: Theyojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |