scholarship scheme :- सरकार के मुताबिक अब तक 21 राज्य में अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप स्कीम में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है आगे की जांच सीबीआई को सौंपी गई है|
देश में अल्पसंख्यक छात्रों की पढ़ाई के लिए अल्पसंख्यक कार्यालय की ओर से जो स्कॉलरशिप दी जाती थी उसमें बड़े घोटाले का आरोप लगाया है अल्पसंख्यक छात्रों के लगभग भारतीय इस मामले की जांच करने के लिए मंत्रालय ने आंतरिक जांच द्वारा भ्रष्टाचार का खुलासा किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 830 संस्थानों का पता चला है कि पिछले 5 साल में ₹144.83 का घोटाला सामने आया है|
सीबीआई करेगी जांच
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने इसकी आगे की जांच सीबीआई को सौंप दी है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्प संख्या मंत्रालय ने स्कॉलरशिप मामले में 10 जुलाई को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी बताया जा रहा है कि 35 राज्यों के 100 जिलों में मंत्रालय ने आंतरिक जांच द्वारा करवाई. अब तक 21 राज्यों के 1572 संगठनों में से 830 संगठन फर्जी पाए गए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अधिकारियों ने इन 830 संगठनों के अकाउंट फ्रीज करने के आदेश दे दिए हैं|
सूत्रों के मुताबिक स्कॉलरशिप का घोटाला कई राज्यों के स्तर पर हुआ है और यह एक संस्थागत भ्रष्टाचार घोटाला है संस्था या तो अस्तित्व में नहीं है या चालू नहीं है लेकिन यह राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल और शिक्षक के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली दोनों पर पंजीकृत है। अब इन संस्थानों के नोडल अधिकारियों की जांच सीबीआई कर रही है. इन संस्थानों को रिपोर्ट देने वालों की जांच करेंगे यानी आप जिले के नोडल अधिकारी जांच के दायरे में आएंगे, उन्होंने फर्जी मामले का सत्यापन किया था, यह भी जांच की जाएगी कि यह घोटाला कई राज्यों में वर्षों से कैसे चल रहा है, बताया गया है कि आधार कार्ड और केवाईसी ने फर्जी खाते खोलने की अनुमति दी थी|
जांच करने के बाद मंत्रालय को कैसे पता चला
- छत्तीसगढ़ में 64 संस्थाओं की जांच करने पर सभी संस्थाएं फर्जी पाई गई|
- राजस्थान के 138 संस्थाओं की जांच की गई तो उसमें 98%संस्था फर्जी पाई गई|
- असम में 69 प्रतिशत संस्थान फर्जी पाए गए.
- कर्नाटक में 65 प्रतिशत संस्थान फर्जी पाए गए
- यूपी में 45 प्रतिशत संस्थान फर्जी पाए गए.
- पश्चिम बंगाल 38 प्रतिशत संस्थान फर्जी पाए गए.
- केरल के मल्लापुरम में एक बैंक ब्रांच ने 68,000 स्कॉलरशिप दीं.
- जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के एक कॉलेज में जिसमें 5,000 स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन है, उस कॉलेज से 7,000 स्कॉलरशिप क्लेम की गई|